पृष्ठ

4 जुल॰ 2014

काला धन या काला घन ?

       काला धन या काला घन ?

    कुंडली [ डॉ.ओ. पी. व्यास ,गुना म.प्र .]

काले धन  [ Black Money ] से अधिक है , 

काले घन  [ Black Cloud ] की चाह। 

उसमें से ही निकलती अच्छे दिन की राह॥.
अच्छे दिन की राह, होय जब अच्छी वर्षा। 
हर प्राणी का मन ,रहता तब हर्षा , हर्षा ॥ 
कह कवि ओ .पी .व्यास , चाह रखो  काले घन से। 
काम चलेगा नहीं , तुम्हारा , काले धन से ॥ 
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००

भृतहरि नीति शतक का काव्यानुवाद