काव्यांजलि
गुरु पूर्णिमा महोत्सव
श्री महर्षि महेश योगी आश्रम
महर्षि वेद विज्ञान विद्या पीठम
बजरंगगढ़ रोड गुना म.प्र.
१२ जुलाई २०१४
गुरु पूर्णिमा महोत्सव
श्री महर्षि महेश योगी आश्रम
महर्षि वेद विज्ञान विद्या पीठम
बजरंगगढ़ रोड गुना म.प्र.
१२ जुलाई २०१४
[ डॉ. ओ. पी. व्यास गुना म.प्र.]
पुण्य उदय हो गया हमारा ,
कोई आज विशेष है .
मानव जीवन के पाने का ,
क्या सबका उद्देश्य है ..
कितने भाग्यवांन हम जो ,
जन्म भूमि यह देश है .
उसमें भी कई गुना भाग्य,
गुरु देव महर्षि महेश हैं
-----------------------
यों तो हुए हैं होंगे ,
बहुतेरे शेष योगी .
लेकिन हुए ना होंगे ,
जैसे महेश योगी ..
--------------------------------
दिन और रात करें अध्ययन ,
और हमें कहा काम .
महर्षि काज कीन्हें बिना ,
हमें कहाँ विश्राम ..
--------------------------------------------
वस्त्र चाहिए हमें पहिनने, और चाहिए भोजन .
जीवन के जीने को, इससे बढ़ कर क्या है प्रयोजन ..
गुरुदेव महर्षि महेश योगी ने, किया सुंदर आयोजन .
ब्राह्मण बालक वेदाध्ययन को, आये चल कई योजन ..