पृष्ठ

16 दिस॰ 2014

वन्दे मातरम का भावानुवाद ...डॉ. ओ.पी .व्यास गुना म.प्र.

वन्दे मातरम
[ वन्दे मातरम का भावानुवाद डॉ. ओ.पी. व्यास गुना म.]

माता तुम्हें प्रणाम , है वन्दे , माता तुम्हें , प्रणाम |
कोटि कोटि जन्मों में भी, माँ , लूं मैं तेरा नाम ||
[ १ ]

जन्म लिया इस भरत खण्ड में ,
किसी पुण्य के फल से |
सुंदर सरिताएं हैं पूरित ,
शीतल मीठे जल से ||
दशों दिशायें गूँज रहीं हैं ,
उनके स्वर कल कल से |
यहाँ वृक्ष सब लदे हुए हैं ,
सुन्दर मीठे फल से ||
शीतल वायु सुगन्धित बहती ,
पर्वत मलयाचल से |
शस्य श्यामला है धरती माँ,
भरी हुई जंगल से||
नाम जपूँ हे भारत माता, मैं आठों ही याम |
माता तुम्हें प्रणाम ,हे माता ,माता तुम्हें प्रणाम |
कोटि कोटि जन्मों में भी माँ ,लूं मैं तेरा नाम ||
[ २ ]
मातरम वन्दे हे माता मातरम वन्दे |
वन्दे मातरम ,वन्दे मातरम , वन्दे मातरम ||
शुभ्र ज्योत्सना भरीं ,
पुलकित, यहाँ शुभ रात्रियाँ |
कुसुम पुष्प द्रुम दल से शोभित ,
तरुओं की हैं पंक्तियाँ ||
सुहासित , भाषित , मधुर ,
सुख वर की दाता ,तू ही माँ |
मातरम वन्दे , हे माता , मातरम वन्दे |
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम ||
[ ३ ]
हैं करोड़ों कण्ठ तेरे ,जय की ध्वनि निकले |
हैं करोड़ों भुजाएं माँ , '' के बोले अबले'' ||
बहुत बलशाली मेरी माँ , तारिणी नमा |
शक्ति तेरी अतुल है ,रहें रिपु दल कहाँ ? ||
मातरम वन्दे, हे माता , मातरम वन्दे |
वन्दे मातरम , वन्दे मातरम ,वन्दे मातरम ||
[ ४ ]
मातरम वन्दे हे माता , मातरम वन्दे |
वन्दे मातरम , वन्दे मातरम ,...वन्दे मातरम ||
तुम ही विद्या हो मेरी माँ तुम ही मेरा धर्म |
तुम ही मेरी हो ह्रदय माँ , तुम ही मेरा मर्म ||
तुम ही मेरी प्राण माता , तुम ही तन और बाहु |
बिना तेरे हे मेरी माँ , कुछ भी मैं ना चाहूँ ||
तुम ही माता हो मेरी उर की शक्ति हो |
तुम ही मेरी देव माता , तुम ही भक्ति हो ||
तुम्हारी प्रतिमा है चहुँ दिशि , तुम्हारे मन्दिर |
ध्यान मेरा हे मेरी माँ , लगे कहां फिर ||
मातरम वन्दे हे माता मातरम वन्दे|
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम ||
[ ५ ]
तुम ही दश प्रहरण धारिणी , तुम ही दुर्गा हो |
तुम ही कमल दल विहारिणी ,तुम ही कमला हो ||
तुम ही विद्या वाणी दायिनी , नमामि तुम को |
कमला अमला अतुला ,सुजला ,सुफला माता हो |
मातरम वन्दे , हे माता , मातरम वन्दे |
वन्दे मातरम , वन्दे मातरम ,वन्दे मातरम ||
[ ६ ]
सुस्मिता हो ,भूषिता हो ,श्यामला ,,सरला |
धरण करतीं , भरण करतीं ,तुम सा ना बिरला ||
मातरम वन्दे हे माता , मातरम वन्दे |
वन्दे मातरम ,वन्दे मातरम , वन्दे मातरम ||
ऐंसी प्यारी माता का है ,भारत माता नाम |
माता तुम्हें प्रणाम है माता ,माता तुम्हें प्रणाम ||
नाम जपूँ तेरा ही माता , मैं आठों ही याम |
कोटि कोटि जन्मों में भी माँ ,लूं मैं तेरा नाम ||
माता तुम्हें प्रणाम है माता ,माता तुम्हें प्रणाम |
वन्दे मातरम ,वन्दे मातरम ,वन्दे मातरम ||
भारत माता की जय
जय हिन्द ||

[ वन्दे मातरम का भावानुवाद ...डॉ. ओ. पी. व्यास गुना म.प्र.9 . 8 . 1998 रविवार ]





भृतहरि नीति शतक का काव्यानुवाद