पृष्ठ

20 नव॰ 2016

[ 90 ] ...कर्म के बंधन से करता , हर मनुष्य सुख दुःख का भोग |...

भर्तृहरि नीति शतक
काव्यानुवाद . श्लोक क्र.[ 90 ]..डॉ. ओ.पी.व्यास

कर्म के ही बंधन से करता ,
हर मनुष्य सुख दुःख का भोग |
जैंसा जिसका कर्म होय है ,
वैंसा बने बुद्धि का योग ||
लेकिन फिर भी बुद्धिमान का ,
होता है यह ही कर्तव्य |
काम करें सब , सोच समझ कर ,
फिर, जो भी होना, हो, भवितव्य ||

[ 90 ]
..........................................................................
                         

भृतहरि नीति शतक का काव्यानुवाद