पृष्ठ

6 जन॰ 2013

उड़ना सीख रही है चिडीया ...कविता

कविता ..
उड़ना सीख रही है चिड़िया ।
.[आयुष्मती कु.अनन्या ]
उड़ना सीख रही है चिड़िया,  चलना सीख रही है गुड़िया ॥
पंखों में ताक़त आनी है, सिखा रही उसको नानी है ॥
चाह रहे सब जल्दी जल्दी, बड़ी होय गुड़िया रानी है ।।
चाहें सारे ऊधम सीखे, कोशिश में हैं अर्णव भैया । 
चलना सीख रही उड़ना .....। चलना ...॥[1]
कोशिश में हैं मम्मी प्रेरणा, बकुलेश पापा करें देर ना ॥
अब सब को पहचान रही है, शुरू हो गया सुनना देखना ।
नाना कविता लिखते बढ़िया, उड़ना सीख रही है चिड़िया।

भृतहरि नीति शतक का काव्यानुवाद