पृष्ठ

26 दिस॰ 2012

कनाडा यात्रा - वसागा बीच [ Wasaga Beech ]


कनाडा यात्रा ---१० मई २०११ --
आज    वसागा बीच  [ Wasaga  Beech ] गये थे यह वसागा झील के किनारे है बहुत सारे होटल आदि यहाँ हैंमार्ग में अनेक खेत आदि पड़े एक जगह गाय चरतीं हुईं दिखीं वहां गाय पालीं जातीं हैं, जगह घोड़े दिखे ,यहाँ के घोड़े मशहूर हैं ,गहरीं घाटियाँ हैं , मार्ग शानदार हैं , सभी मीलों तक शानदार सड़कें हैं ,खास बात यह सभी अपनी साइड से ही चलते हैं ,यहाँ के गाँव भी शानदार हैसडक के किनारे पोस्ट ऑफिस के डिब्बे  लगे हैं ,  उन में सब की डाक आतीं हैं ,  झील में मीठा पानी है इसके बाद हम दूसरी बीच कोलिनवुड [collinwood ] पर गये,यहाँ बहुत रोनक है , यहाँ टिम होर्टन में हमने वनीला फ्रेंच कोफ़ी पीयी, यहीं हम वाश रूम में भी गये , हाथ धोने के बाद हाथ सुखाने की मशीनें लगीं हैं , एक जगह बहुत सी नावें दिखीं , एक जगह कई  ट्रेक्टर ,खेती की ढेरों मशीनें दिखीं , किराये से दीं जातीं हैं , दिखीं रास्ते में एक जगह लकड़ी के सुन्दर कई झूले ,कुर्सियां ,घर ,मूर्तियाँ बहुत सी सजावटी वस्तुएं दिखीं , इसी तरह एक जगह बड़े बड़े पत्थर अपने प्राक्रतिक आकार के दिखे , लोग अपने बगीचों आदि में बैठने के लिए ले जाते हैं , दिखे ख़ास बात यह क़ि मीलों गन्दगी नहीं दिखी , लोग बहुत शिष्ट और अनुशाषित दिखे , यहाँ ज्यादा तर गोरे ही दिखे, कहीं भी कचरा नहीं दिखा , सब कचरा निर्धारित थैलियों ,डिब्बों में ही रखते हैं गंदगी  का कहीं नाम नहीं मिला , झील के किनारे भी अनेक गार्बेज के डिब्बे रखे हैं , लोग कचरा उसी में डालते हैं  कोलिनवुड काफी बड़ा है, मई का माह है ,बर्फ पिघल गयी है ,पूरे खेत ,जंगल हरे भरे हो गये हैं रास्ते में एक जगह जाते समय एक ऊंचे पहाड़ पर एक सुन्दर मकान दिखा यह स्केटिंग का स्थान है ,सर्दी में जब बर्फ जमी रहती है ,यहाँ लोग स्केटिंग को आते हैं ,
एक जगह गोल्फ की फ़ील्ड दिखी ,यहाँ लोग गोल्फ खेलते हैं ,रास्ते में ही एक जगह तिब्बतिओं का बोद्ध मठ मिला ,यह बहुत रमणीक है , बड़ी बड़ी सुन्दर पीली सोने के समान दमकतीं मूर्तियाँ यहाँ हैं हरी भरी घाटियों में यह स्थान बहुत  सुंदर दिख रहा था , वैंसे भी चारोँ तरफ हरियाली ही हरियाली दिख रही थी,चारोँ तरफ अनेक सुन्दर पुष्प खिले हुए थे ,डेन डेलींन के खुद उगने वाले पीले पुष्पों की बहार देखते ही बनती है  ब्राम्पटन को वैंसे भी फ्लोवर सिटी कहते हैं। आज आसमान साफ था, टेम्परेचर  डिग्री था, पेड़ों में केवल क्रिसमस ट्रीपाईनमेपल ट्री [कनाडा का राष्ट्रिय व्रक्ष जिसका पत्ता वहाँ के झंडे पर चित्रित हे।], ही दिखे। कुल मिला कर  खूब मजा आया, खूब फोटो खींचे , मूवीं बनाईं । 
धन्यवाद

-डॉ. . पी. व्यास

भृतहरि नीति शतक का काव्यानुवाद